बुधवार, 22 अप्रैल 2020

कोरोना से बच गया शासन सचिवालय, कार्मिकों को मिली बड़ी राहत

जयपुर। राज्य के लिए नीति नियम और योजनाएं बनाने वाले सचिवालय  को उस समय बड़ी राहत मिली जब यहां कार्यरत एक अधिकारी के पुत्र की कोरोना  रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। पूर्व में इस अधिकारी के पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सचिवालय में हड़कंप मच गया था। क्योंकि ये अधिकारी नियमित रूप से सचिवालय आ रहे थे।

गृह विभाग से जुड़े हैं अधिकारी

जानकारी के अनुसार सचिवालय के जिस अधिकारी के पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वह राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत है। उसकी ड्यूटी हाल ही में जयपुर में कोरोना के हॉट-स्पॉट बने रामगंज में भी लगाई गई थी। अधिकारी के बेटे की कोनोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया। चूंकि ये अधिकारी गृह विभाग से जुड़े हैं और नियमित रूप से सचिवालय आ रहे थे। उसके बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के चैम्बर में भी कार्मिकों और अन्य अधिकारियों की आवाजाही रोक दी गई। लेकिन मंगलवार को अधिकारी के बेटे की फाइनल कोरोना रिपोर्ट नगेटिव आने सभी ने राहत की सांस ली।

रामगंज के आसपास रहने वाले आ रहे हैं सचिवालय

राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य विभागों के कर्मचारियों के ऑफिस आने पर रोक को बरकरार रखा है। इसके अलावा आदेश यह भी है कि हॉट स्पॉट एरिया में रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के ऑफिस आने पर रोक रहेगी। लेकिन जानकारी के मुताबिक सचिवालय में कैबिनेट सचिवालय में काम करने वाले एक अधिकारी कर्फ्यूग्रस्त हॉट स्पॉट रामगंज के आस-पास ही रहते हैं। इसके बाद भी वे पिछले कई दिनों से ऑफिस आ रहे हैं। ऐसे में सचिवालय में अप्रिय हालात हो सकते हैं।  उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को  नए पॉजिटिव केस के बाद राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 1799 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें