गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

लॉकडाउन मे रक्षा पेंशनर्स के लिए राहत की खबर, घर से भेज सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

जयपुर। कोरोना  के कारण हुए लॉकडाउन  के बीच रक्षा पेंशनर्स के लिए राहत की खबर हैं। राजधानी जयपुर स्थित रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी कार्यालय से पेंशन प्राप्त करने वाले रक्षा पेंशनर  अपना जीवन प्रमाण-पत्र फिलहाल घर से ही भेज सकेंगे। इसके लिए कुछ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अधिकृत किया गया है, जिनसे वे इस प्रमाण-पत्र को बनवा सकते हैं।

डीपीडीओ कार्यालय में उपस्थित होना जरुरी नहीं है

जानकारी के मुताबिक सभी रक्षा पेंशनर और रक्षा पारिवारिक पेंशनर जिनको मार्च से लेकर मई के दौरान की अपनी वार्षिक पहचान डीपीडीओ कार्यालय को भेजनी थी वे अब इसे घर से ही भिजवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें डीपीडीओ कार्यालय में उपस्थित होने या इसे ई-मित्र के माध्यम से भेजना जरूरी नहीं होगा। लॉकडाउन के दौरान रक्षा पेंशनर को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।

इन अधिकृत लोगों से बनवा सकते हैं प्रमाण-पत्र

रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी के अनुसार ये पेंशनर अपने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, किसी राजपत्रित अधिकारी, सरपंच, सरकारी बैंक के प्रबंधक, पार्षद और पुलिस उपनिरीक्षक पद से ऊपर के तैनात थानाधिकारी या प्रधान से अपनी वार्षिक पहचान या जीवन प्रमाण-पत्र अपने आधार तथा मोबाइल संख्या के साथ प्रमाणित करवा करवा सकते हैं। उसके बाद उसे पेंशन कार्यालय को ई-मेल आईडी dpdo.cgda@nic.in पर भेज सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

प्रमाण-पत्र में पेंशनर का पीपीओ नंबर, आर्मी नंबर, पेंशन डायरी संख्या, पहचान करने वाले अधिकारी की मुहर, नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखे होने चाहिए. यदि किसी पेंशनर को ई-मित्र की सुविधा उपलब्ध होती तो वो अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्र जाकर भी डीपीडीओ जयपुर के पेंशनर के रूप में अपनी पहचान सुनिश्चित करा सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में रक्षा पेंशन वितरण कार्यालय से टेलीफ़ोन नंबर 0141-2350070 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें