जयपुर। कोरोना हॉटस्पॉट बने रामगंज का जायजा लेने आई इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर उनका पक्ष जाना। इसी तरह टीम कांग्रेस विधायकों से भी उनका पक्ष सुनेगी ।
टीम जयपुर के कोरोना हॉट स्पॉट बनने के कारणों और उसे रोकने के कारणों को जानने आई है। बीजेपी विधायकों ने संक्रमण फैलने में लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना नहीं होने तथा तबलीगी जमात पर आरोप लगाया।
केंद्र की पांच सदस्यीय अंतर मंत्रालयिक टीम ने बैठक के दौरान अफसरों को बाहर कर दिया ताकि बीजेपी विधायकों से पूरी बात सुन सकें। करीब एक घंटे तक चली बैठक में टीम ने बीजेपी विधायकों से क्षेत्रवार लॉकडाउन, राशन वितरण, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में सांसद रामचरण बोहरा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहौटी, नरपत सिंह राजवी मौजूद थे।
बैठक के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। उसका मुख्य कारण राजस्थान में लॉकडाउन और कर्फ्यू की सख्ती से पालना नही होने से ही जयपुर और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कोरोना हॉटस्पॉट बना है। इसी के साथ पूनिया ने कहा कि जयपुर में रामगंज से तब्लीगी के मूमेंट रोका जाता तो इतना संक्रमण नही फैलता।
वहीं, पूनिया ने राशन वितरण में भेदभाव का भी आरोप लगाया और कहा कि अंतिम छोर पर जनता त्रस्त है उस तक सुविधाएं नहीं जा रही। साथ ही बैठक में विधायकों ने टीम को चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें