जयपुर। गर्मी का सीजन आते ही राजस्थान में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला शास्त्री नगर से सामने आया है। यहां सुभाष नगर कॉलोनी में आग लग गई, जिससे धोबी का छपरैल जलकर खाक हो गया।
कैलाश पार्क के बाहर ट्रांसफार्मर में एक के बाद एक कई धमाके हुए। धमाके के साथ ट्रांसफार्मर और पास स्थित धोबी का छप्पर धू-धूकर जल उठा। कई मकानों में विद्युत उपकरण भी फूंकने की सूचना है।
इस दौरान कई स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाकर किसी तरह आग बुझाई। आग बुझने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने भी पानी डाला. बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में कम तेल होने, लीकेज, नॉन मेंटीनेंस के चलते यह हादसा हुआ है हालांकि जेवीवीएनएल कर्मचारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। वहीं, आए दिन ट्रांसफार्मर में धमाके से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें