रविवार, 19 अप्रैल 2020

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना

जयपुर।राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1431 तक जा पहुंची है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में बयानों का दौर तेज हो दुर्भाग्यपूर्ण है। जोधपुर से सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत   ने राशन वितरण को लेकर राजस्थान सरकार पर तीखा हमला  बोला है। शेखावत ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी   की देश के प्रधानमंत्री के प्रति अपनी ईर्ष्या की भावना के कारण गरीबों को मिलने वाले भोजन पर अभद्र टिप्पणी करना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेस के नेतागण गरीबों को भोजन तक देने में भेदभाव कर रहे हैं

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस संवेदनशील समय में जब समाज की हर एक इकाई एक-दूसरे की सहायता के लिए आगे आ रही हैं ऐसे में कांग्रेस के नेतागण अपने राजनीतिक स्वार्थ को आगे रखकर गरीबों को भोजन तक देने में भेदभाव कर रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है। दरअसल विधूड़ी से जुड़ा एक वायरल वीडियो रविवार को सामने आया है। इस वायरल वीडियो में विधूड़ी ने राशन बांटते समय लोगों से पूछा कि "मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत ?" जब बुजुर्ग महिला ने उत्तर दिया "मोदी" तो विधायक ने कहा, “मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ।” यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानों का दौर तेज हो गया है।

प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने भी की बयान की निंदा

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी आरोप लगाया कि विधायक की इस करतूत से साफ हो गया है कि कांग्रेस राहत सामग्री वितरण में राजनीतिक भेदभाव कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें