जयपुर। राजस्थान में आज 118 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इसके बाद राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या 2556 पहुंच गई है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या प्रदेश सरकार के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है।
दोपहर दो बजे तक अजमेर से 4, अलवर से 1, बारां से 1, चित्तौड़गढ़ से 3, धौलपुर से 1, जयपुर से 21, जोधपुर से सबसे अधिक 83 केस सामने आए. कोटा से 2, टोंक से 2 पॉजिटिव केस सामने आए. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की मौतों का कुल आंकड़ा 58 हो गया है।
राजस्थान में बुधवार रात तक जिलेवार कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या- अजमेर का कुल आंकड़ा 146, भरतपुर का 111, जयपुर का 878, जोधपुर का 413, कोटा का 192, नागौर का 118, टोंक का 132, अलवर का 7, बांसवाड़ा का 64, बाड़मेर का 2, भीलवाड़ा का 37, बीकानेर का 37, चित्तौड़गढ़ 16, चूरू का 14, दौसा का 21, धौलपुर 11, डूंगरपुर का 6, हनुमानगढ़ का 11, जैसलमेर का 35, झालावाड़ 40, झुंझुनू 42, करौली का 3, पाली का 12, प्रतापगढ़ का 2, राजसमंद का 1, सवाईमाधोपुर का 8, सीकर का 6 और उदयपुर का 8 हो गया है।
बुधवार को राजधानी जयपुर में 3 महिलाओं की मौत हुई। जयपुर के रामगंज, जौहरी बाजार, सुभाष चौक इलाके में मौत हुई। इनमें से एक मृतक महिला को ब्रेस्ट कैंसर था। जयपुर 30 अलवर में 1, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 1, जोधपुर में 7, कोटा में 6, नागौर में 1, सीकर में 2, टोंक में एक मौत, यूपी निवासी दो मरीजों की मौत भी शामिल है।
प्रदेश में अब तक 814 मरीज हुए रिकवर
प्रदेश में अब तक रिकवर हुए 592 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 569, राजस्थान में बुधवार तक लिए गये 97 हजार 790 सैंपल, 5 हजार 244 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31,787
पिछले 24 घंटे में 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक एक दिन में मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,787 हो गई है, जिसमें 22, 982 सक्रिय हैं, 7797 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या और 1008 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें