जयपुर। राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में राजधानी से सबसे अधिक मामले कोरोना वायरस पॉजिटिव के सामने आए हैं। इस बीच, कई कोरोना वारियर्स के संक्रमित होने के केस सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर शहर में अब तक 23 कोरोना वारियर्स संक्रमित हो चुके हैं। इससे, अब शहर में कोरोना वायरस का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। शहर में 26 थाना इलाकों में से करीब 40 जगह पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।परकोटे के चारों थाना इलाकों में संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है।
हालांकि, पुलिस-प्रशासन की ओर से राशन सामग्री व दूध की सप्लाई कर्फ्यू वाले इलाकों में करवाई जा रही है। वहीं, राज्य के 26 जिलों में कोरोना का दायरा पैर पसार चुका है। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर 1799 पहुंच चुकी है। जबकि राज्य में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर, बुधवार सुबह राज्य में 64 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें जयपुर में 4, अजमेर में 44, कोटा में 6, जोधपुर में 3, टोंक में 6, भरतपुर से 1 केस सामने आया। वहीं, जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 661 हो चुकी है। जबकि जोधपुर में 279, कोटा में 114, अजमेर में 103, भरतपुर में 103, टोंक में 104, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 71, झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, दौसा में 20, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर में 7, करौली में 3, हनुमानगढ़ में 8, पाली, सीकर और प्रतापगढ़ में 2-2, बाड़मेर-धौलपुर से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब तक कोरोना के 61,492 लिए सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 54,100 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5593 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें