जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 20 अप्रैल को रात 9 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1576 पहुंच गया है।
खबर के मुताबिक, 20 अप्रैल जयपुर में 50, जोधपुर में 32, कोटा में 7, नागौर में 3, झुंझुनूं में 2, बांसवाड़ा-अजमेर-टोंक में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ईरान से लाये यात्रियों में एक पॉजिटिव मिला है।
राजस्थान में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव जयपुर में हैं। जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 585, जोधपुर में 260, कोटा में 106, भरतपुर में 102, टोंक में 96, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 61, झुंझुनूं में 39, बीकानेर में 37 , जैसलमेर में 32, भीलवाड़ा में 28, झालावाड़ में 20, अजमेर में 24, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, सवाई माधोपुर में 5, करौली में 3, हनुमानगढ़ में 3, पाली, सीकर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना पॉजिटिव हैं। बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। ईरान से लौटे यात्रियों में अब तक 61 पॉजिटिव मिले हैं। इटली से आए दो पयर्टक भी पॉजिटिव मिले थे।
राजस्थान में अब तक 25 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। जयपुर में 13, कोटा में 3,भीलवाड़ा और जोधपुर में 2-2, बीकानेर, अलवर, टोंक और नागौर में 1-1 मौत हुई है। उत्तरप्रदेश के 1 नागरिक की भी मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक 205 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। 97 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 57290 सैम्पल लिए गए हैं। 47657 सैम्पलों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 8057 सैम्पलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें