राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 अप्रैल से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इसे रोक दिया गया था। 26 दिन की छूट के बाद राजमार्गों पर पथ कर वसूली सोमवार से फिर शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फैसला सोमवार से सड़कों पर ट्रकों की आवाजाही की छूट देने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले को देखते हुए किया गया है।
हालांकि ट्रक परिवहन से जुड़े लोगों ने अभी मुश्किल समय का हवाला देते हुए इसका विरोध किया है। सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली अस्थायी तौर पर रोक दी थी ताकि जरूरी वस्तुओं की ढुलाई में आसानी हो और समय कम लगे।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे नए पत्र में कहा है- केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों को राज्य के भीतर और राज्यों में आवागमन के लिए जो छूट दी गई थी, उसी संबंध में एनएचएआई को गृह मंत्रालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए और टोल टैक्स की वसूली 20 अप्रैल, 2020 से की जानी चाहिए। इससे पहले एनएचएआई ने सड़क परिवहन मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर टोल टैक्स की वसूली शुरू करने को कहा था।
हालांकि परिवहन उद्योग से जुड़े ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, एआईएमटीसी ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि यह बहुत ही गलत है, सरकार चाहती है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अबाध जारी रहे, और हमारा समुदाय तमाम बाधाओं के बावजूद ऐसा कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें