जयपुर। पूरे देश के साथ ही राजस्थान भी इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। पूरे राजस्थान में इस समय लॉकडाउन घोषित है या फिर कुछ जगहों पर मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है। हालांकि खतरे की स्थिति को देखते हुए बच्चों के स्कूल-कॉलेज के खुलने से जुड़े कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
वहीं, बच्चों की शिक्षा को लेकर राजस्थान के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी पर निशुल्क स्लॉट की मांग की है।
पूनिया ने सिफारिश करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के पत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि यह राज्य के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा। बच्चों की पढ़ाई के लिए निशुल्क स्लॉट दिया जाना उपयोगी होगा।
बता दें कि कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की केंद्र सरकार से बच्चों की पढ़ाई के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी पर निशुल्क स्लॉट की मांग की थी। साथ ही उन्होंने सतीश पूनिया से भी इस मामले में दखल देने की गुजारिश की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें