जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो कि राजस्थान सरकार के लिए वाकई चिंताजनक विषय है। प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए नए प्रयास कर रही है. वहीं, राजस्थान में 27 अप्रैल को कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2262 पहुंच गया है।
सोमवार को प्रदेश में 77 नए पॉजिटिव आये हैं। साथ ही सोमवार को राजस्थान में 9 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की कुल मौतों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है। राजधानी जयपुर में कुल मौतों का आंकड़ा 27 हो गया है। 27 अप्रैल को राजधानी जयपुर से 25, अजमेर से एक, चित्तौड़गढ़ से 7, भीलवाड़ा से 2, झालावाड़ से 10, कोटा से 7, जोधपुर से 11, नागौर से 3, पाली से एक, उदयपुर से एक, जैसलमेर से 1 और टोंक से 8 पॉजिटिव केस सामने आये हैं।
जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 833 हो गई है। वहीं, जोधपुर में 375, कोटा में 165,अजमेर में 124, टोंक में 123, नागौर में 116, भरतपुर में 110, बांसवाड़ा में 62, झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 35, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, उदयपुर में 6, सीकर में 5, करौली में 3, धौलपुर में 5, पाली में 3, बाड़मेर 2, प्रतापगढ़ में 2, चितौड़गढ़ 8, राजसमंद में 1, ईरान से लौटे भारतीयों में से 61 पॉजिटिव थे। इटली से आए दो पयर्टक भी पॉजिटिव मिले थे।
राजस्थान में अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई हैं। इसके अलावा अलवर में 1, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 1, जयपुर में 27, जोधपुर में 6, कोटा में 5, नागौर में 1, सीकर में 2, टोंक में एक मरीज की मौत अभी तक हुई है। यूपी निवासी दो मरीजों की मौत भी इसमें शामिल है।
वहीं, राजस्थान में अब तक 744 मरीज रिकवर हुए हैं। 584 को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 87777 सैम्पल लिए गए हैं। 80830 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 4685 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें