गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

जयपुरवासियों के लिए ऐप लॉन्च

जयपुर। राजस्‍थान में लगातार फैल रहे कोरोना  वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अशोक गहलोत सरकार  लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना की हॉट-स्पॉट बनी राजधानी जयपुर में अब और अधिक सकर्तता के साथ इसकी रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने जयपुरवासियों के लिए एक मोबाइल ऐप  लॉन्च किया है। सरकार ने जयपुरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इसमें आवश्यक जानिकारियां भरें, ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए और बेहतर कदम उठाए जा सकें तथा उचित चिकित्सा परामर्श दिया जा सके।

सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी देते हुए जयपुरवासियों से इसके लिए विशेष अनुरोध किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में हम आमजन का समर्थन चाहते हैं। गूगल प्ले स्टोर से इस RSMP ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। सरकार ने अपील की है कि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आवश्यक सूचनाएं देकर स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें। आमजन द्वारा ऐप में भरी गई आवश्यक जानकारियों के आधार पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें