गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

सोनिया का भाषण ‘नफरत का वायरस’ : भाजपा

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के वक्तव्य को ‘नफरत के वायरस’ वाला बताते हुए आज कड़ी निंदा की और कहा कि कांग्रेस समाज में सांप्रदायिक जहर बोने की राजनीति कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, यह देखना दुखद है कि अपने आप को देश की सबसे पुरानी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी को हर चीज में केवल और केवल सांप्रदायिकता ही दिखती है। यदि कांग्रेस जमात के पक्ष में ही अपने आप को दिखाना चाहती है, तो वह भी स्पष्ट कर दे। हम उनकी साफगोई का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि जब सभी देशवासी वैश्विक त्रासदी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, तब आपदा की घड़ी में ऐसा राजनीतिक दुस्साहस केवल और केवल कांग्रेस ही कर सकती है। कहीं न कहीं कांग्रेस औचित्यविहीन राजनीति की ओर अग्रसर है। 

वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले की भाजपा अध्यक्ष ने निंदा करते हुए कहा कि अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक पत्रकार पर हमला काफी दुखद है। कांग्रेस ने एक बार पुनः यह दिखाया है कि वह एक ऐसी पार्टी है जिसने देश पर आपातकाल थोपा था। कांग्रेस ने ऐसा करके स्वतंत्र भाषण को रौंदने की अपनी समृद्ध परंपरा को ही जारी रखा है।

भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली गैर-जिम्मेदाराना बयान की पार्टी कड़ी निंदा और भर्त्सना करती है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुसैन ने मांग की कि कांग्रेस को न केवल अपने सांप्रदायिक और नफरत को बढ़ावा देने वाले बयान को वापस लेना चाहिए, बल्कि देश की जनता से अविलंब माफी भी मांगनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें