कोरोना महमारी ने जीवन को कई तरह से बदल दिया है। हम जब भी बाहर निकलते हैं मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। मास्क पहनने से ऐसा लगता है जैसे सांसें बंद हो गई है। घुटन सी महसूस होने लगती है। आम लोगों को कभी-कभी ही बाहर निकलना होता है लेकिन जरा सोचिए जो स्वास्थ्यकर्मी हैं, उन्हें कितनी दिक्कत होती होगी। उन्हें घंटों तक मास्क पहनना अनिवार्य होता है। मास्क का अभी तक कोई विकल्प नहीं आया है लेकिन लंबे समय तक मास्क पहनने से घुटन महसूस न हो, इसके लिए हमारे वैज्ञानिक नए-नए शोध कर रहे हैं। इन्हीं में से एक राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के वैज्ञानिक ने शोध किया हैं।
एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हर्बल स्प्रे बनाने का दावा किया है जिसे चेहरे पर स्प्रे करने से घुटन महसूस नहीं होगी, न ही किसी अन्य तरह की परेशानी होगी। एनबीआरआई के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इस स्प्रे से किसी तरह का नुकसान नहीं है बल्कि इसमें इस तरह के सुगंधित पुष्प का इस्तेमाल किया गया है कि इससे मास्क पहनने के बावजूद भी सुकून महसूस होगा। ये स्प्रे सुगंधित औषधीय पौंधों से बना है।
एनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शरद श्रीवास्तव ने बताया कि करोनो वायरस के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को लंबे समय तक मास्क लगाने की आवश्यकता पड़ती है। इस दौरान इन्हें घुटन महसूस होती है। इन्हीं दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए हमने इस स्प्रे को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि इससे जकड़न और सांस लेने की शिकायतें दूर होगी। श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से मास्क पहनने में समस्या नहीं होगी और सोफोकेशन भी दूर होगी। उऩ्होंने दावा किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि इसे सुगंधित औषधीय पौंधों से तैयार किया गया है। श्रीवास्तव के मुताबिक इसको मास्क पर इस्तेमाल करने से श्वसन तंत्र पूरी तरह खुल जाता है और सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक इस स्प्रे को तैयार किया गया है और अब इसका प्रौद्योगिकी स्थानांतरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें