जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को जयपुर आए हुए अंतर मंत्रालयिक दल से मुलाकात कर कोरोना को लेकर जयपुर की स्थिति से अवगत कराया।
सांसद बोहरा ने संयुक्त निदेशक डॉ. अक्षय धारीवाल, डॉ. हर्षल साल्वे, अतिरिक्त सचिव वित्त संजीव कौशिक को बताया कि जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण राजधानी में कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है और अब हालात ये हो गए हैं कि परकोटे के अलावा राजधानी में अन्य क्षेत्र भी हॉट स्पॉट के रूप में उभर रहे हैं।
सांसद बोहरा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर असंवेदनशील रवैया अपना रही है, जिसके कारण कोरोना की जांच जिस तेजी के साथ होनी चाहिए थी। उस गति से नहीं हो पा रही है। इसके कारण प्रदेश में कोरोना की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पा रही है, जो कि आने वाले समय में जयपुर के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है।
परकोटा में बदतर हो रहे हालात
सांसद बोहरा ने अतंर मंत्रालयिक दल से मुलाकात कर परकोटे में बदतर हो रहे हालातों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि राज्य सरकार जब कोरोना को रोक पाने में विफल रही तो आंकड़ों को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के वास्तविक आंकड़ों को छिपाकर आधे-अधूरे आंकड़े ही सामने ला रही है। सांसद बोहरा ने अतंर मंत्रालयिक दल के सदस्यों से कहा कि जब तक कोरोना की जांच में तेजी नहीं आएगी एवं लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करवाया जाएगा, तब तक कोरोना को रोक पाना कठिन होगा।
राशन सामग्री का बंदरबाट किया जा रहा
सांसद बोहरा ने केंद्र से आए अंतर मंत्रालयिक दल को परकोटे के साथ राजधानी में गरीब एवं जरूरतमंदों को किए जा रहे राशन वितरण को लेकर भी असंतोष जताया। बोहरा ने दल के सदस्यों को बताया कि परकोटे के 2 कांग्रेसी विधायकों के कारण पूरी राजधानी में कोरोना की स्थिति भयावह बनी हुई है। राशन सामग्री का बंदरबाट किया जा रहा है, जिसके कारण जरूरतमंदों तक राशन सामग्री का वितरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी में आबादी के बीचों-बीच क्वारंटाइन सेंटर बना दिए गए हैं, जिसके कारण आमजन में भय व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें