जयपुर। लॉकडाउन के बीच वामपंथी दलों और जनसंगठनों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत मंगलवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों ने घरों की छतों पर, दरवाजों पर, बालकनियों में और खेतों-ढाणियों में खड़े हो कर नारेबाजी कर अपना विरोध जाहिर किया। लॉकडाउन से प्रभावित वर्ग को राहत देने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। प्रदर्शन में शामिल हुए संगठनों के लोग मास्क लगाए हुए नजर आए।
कई संगठनों ने निभाई सहभागिता
संगठनों का कहना है कि कोरे भाषण नहीं बल्कि मजदूरों को राशन की जरूरत है। इस प्रदर्शन के जरिए श्रमिकों-किसानों, महिलाओं, छात्रों-नौजवानों और आम जनता ने नारेबाजी कर सरकारों की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध जताया और चेतावनी दी। सुबह साढ़े दस बजे से लेकर 10 बजकर 40 मिनट तक यह प्रदर्शन किया गया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मुताबिक 10 मिनट इस प्रदर्शन में सीटू, किसान सभा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत की जनवादी नौजवान सभा , दलित शोषण मुक्ति मंच राजस्थान और आदिवासी जनाधिकार मंच इसमें शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें