गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बीजेपी पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा

जयपुर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान में फैले कोरोना वायरस को लेकर आज ब्रीफिंग की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक साथ काम कर रही है लेकिन राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के कुछ नेता कोरोना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि गलत है।  

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेताओं के बयानों से पोलराइजेशन राजनीति की बू आ रही है। राजस्थान में स्क्रीनिंग को लेकर उठाए गए बीजेपी के सवालों पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के इस तरह के बयान हेल्थ वॉरियर्स के मनोबल को तोड़ने का काम कर रहे हैं। क्वॉरेंटाइन सुविधाओं का बीजेपी के नेताओं ने जो उड़ाया है, उस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मेरे साथ चलिए प्रभावित क्षेत्रों में और देखिए कैसे फील्ड में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस और प्रशासन ने ताकत झोंक रखी है? 


स्वास्थ्य मंत्री बोले कि हमने एक साथ काम करने के लिए पहल की थी। सबसे पहले बातचीत के लिए विपक्षी दलों को बुलाया था। उस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शामिल हुए थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी बैठक में शामिल थे लेकिन पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ दिल्ली में किसी पॉलिटिकल मिशन पर व्यस्त थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें