बुधवार, 15 अप्रैल 2020

जयपुर: रामंगज में फैले कोरोना पर बीजेपी ने लगाए आरोप, अमित शाह को लिखा पत्र

जयपुर।  कोरोना  संक्रमण के दौरान राहत को लेकर राजनीति जारी है।  भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर के रामंगज में हो रहे कोरोना विस्फोट को लेकर राज्य सरकार पर तुष्टीकरण और कांग्रेस पर सहायता कार्यों का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया।  दूसरी ओर कोरोना पर काबू पाने के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग भी की। 

कोरोना संक्रमण के राजधानी जयपुर में बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई।  बैठक में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी और पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर मौजूद थे।  बैठक में कोरोना संक्रमण के दौरान उपजे हालात पर चर्चा की गई।  सांसद रामचरण बोहरा ने तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। 

बैठक में कोरोना राहत के लिए चलाए जा रहे सरकारी कार्यों के कांग्रेसीकरण करने पर भी चिंता जाहिर की गई।  रामगंज में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में सख्ती नहीं बरतने और राशन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया। 

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रामगंज में कोरोना विस्फोट रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स लगाने तथा मामले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें