जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 16 अप्रैल को रात 9 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1131 पहुंच गया है।
राजस्थान के कोरोना प्रभावित जिलों में जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक, कोटा का नाम आ गया है। वहीं, आज (गुरुवार) के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो भरतपुर जिले से 23, टोंक में 11, जोधपुर में 11, बीकानेर में 1, जयपुर से 3, कोटा में 2, झुंझुनू में 2 और अजमेर में 1 करोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।
वहीं, जयपुर की बात करें तो 24 घंटें में सिर्फ तीन पॉजिटिव केस सामने आये हैं, ये केस घाटगेट गुलजार मज्जिद से एक, छोटी मज्जिद तोपखाना से एक, शैतान सिंह कॉलोनी शास्त्री नगर से एक केस सामने आये हैं। जयपुर का कुल आंकड़ा 486 पहुंच चूका है।
वहीं, राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अधिकारियों संग हालातों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जयपुर में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए युद्ध स्तर पर काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी मिशन के साथ जयपुर को कोरोना मुक्त की दिशा में आगे बढ़ें। साथ ही क्वरेंटाइन के लिए अधिक से अधिक स्थान चिन्हित कर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि चारदीवारी के जिन 13 क्षेत्रों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहां विशेष फोकस किया जाए।
अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चारदीवारी के जिन 13 क्षेत्रों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहां विशेष फोकस किया जाए। वहीं, सीएस डीबी गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से जयपुर में मामले बढ़े हैं, उसमें कर्फ्यू को सख्ती से लागू करना होगा. साथ ही राशन और खाद्य सामग्री के वितरण की व्यवस्था को मजबूत करना होगा।
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने कहा कि चार दीवारी के 13 ब्लॉक ऐसे हैं, जहां से 321 केस सामने आएं हैं। इन क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही एरिया को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में रिक्शा के माध्यम से राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
वहीं, जेडीए आयुक्त टी रवि कांत ने कहा कि शहर में 20 हजार लोगों को आइसोलेशन में करने की व्यवस्था की जा चुकी है, इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों के छात्रावासों के भवनों को चयनित किया गया है। इधर, सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की व्यवस्थाओं को लेकर भी समीक्षा की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें