शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी, सचिवालय में आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध

जयपुर। समस्याओं के अंतिम पड़ाव यानी शासन सचिवालय  में कार्यरत आईएएस अफसर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के लिए मॉडिफाइड लॉकडाउन  के तहत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। राज्य के कार्मिक विभाग ने मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान शासन सचिवालय में पदस्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार अखिल भारतीय सेवा, राज्य सेवा के समस्त अधिकारी और शासन सचिवालय के सभी विभागाध्यक्ष नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होंगे। मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान आम जनता का सचिवालय में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

सचिवालय में नहीं होगी बड़ी बैठक

सभी विभागों में एक तिहाई मंत्रालयिक कर्मचारी रोटेशन के हिसाब से कार्यालय में उपस्थित होंगे। इनके नाम संबंधित विभाग की ओर से जारी किए जाएंगे। इसके बाद ही उन्हें सचिवालय में प्रवेश दिया जाएगा। रोटेशन के आधार पर जिस दिन कर्मचारी को कार्यालय में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा, उस दिन उसे वर्क फ्रॉम होम करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा। सचिवालय में बड़ी बैठक जिनमें 10 से ज्यादा अधिकारी या कर्मचारी के शामिल होने की संभावना होगी ऐसी बैठक नहीं की जाएंगी।

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के कार्मिकों को छूट

जो कार्मिक कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में या राज्य के किसी दूसरे क्षेत्र के कर्फ्यूग्रस्त या कोरोनावायरस हॉट स्पॉट्स में रहते हैं वे आगामी आदेश तक के लिए अपने कार्यालय में उपस्थिति नहीं होंगे।

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश

सचिवालय के बाहर स्थित राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को जांच के बाद ही जरूरत के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही सभी कार्मिकों को आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अन्य आवश्यक सतर्कता भी बरतनी होगी। कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें