मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

जयपुर के 20 थाना इलाकों में होगी सैम्पलिंग, कच्ची बस्ती पर विशेष फोकस

जयपुर। राजस्थान में अब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने दूसरे चरण सैम्पल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परकोटा के अलावा शहर के 20 थाना क्षेत्रों में सैम्पल और टेस्टिंग का काम प्रारम्भ कर दिया गया। इनमें ऐसे इलाके चिन्हित किए हैं, जिनका संबंध कहीं न कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हैं।

वहीं, इन थाना क्षेत्रों की डिस्पेंसरी पर मेडिकल टीम गठित की गई है, जो पूरे इलाके में सैम्पल लेने का काम करेगी। इसके अलावा प्रत्येक क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन इलाकों से पांच हजार सैम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

साथ ही, इलाकों की कच्ची बस्तियों पर विशेष फोकस रखा जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले परकोटा और आस-पास इलाकों में करीब चार हजार सैम्पल लिए गए हैं।

कलक्टर जोगाराम ने बताया की सी स्कीम, अजमेर रोड संजय नगर, अजमेर रोड, खो-नोगारियन, राजापार्क, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, ईदगाह, आदर्श नगर, गंगापोल, मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, कटपुतली नगर, भांकरोटा कच्ची बस्ती, कागजी मोहल्ला, झालाना, जगतपुरा, पांच्यावाला, वीकेआई में अब सैम्पलिंग का काम तेजी से होगा।

 राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राजस्थान सरकार हर संभव कदम उठा रही है। सीएम अशोक गहलोत  ने 11 जिलों के कलेक्टर से बात किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोविड-19  का संक्रमण रोकने के लिए रूथलेस कंटेनमेंट पर फोकस करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का सर्वे किया जाए। साथ ही, जो इलाके हॉट स्पॉट  के रूप में चिन्हित किए गए हैं, वहां कर्फ्यू और लॉकडाउन  की सख्ती से हो पालना की जाए। वहीं, केंद्र सरकार ने  मंगलवार को देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें