मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

18 आरएएस अधिकारियों की कोरोना वॉर रूम में ड्यूटी, 15 से 26 अप्रैल तक की शिफ्ट फाइनल

जयपुर। सरकार ने 18 आरएएस अधिकारियों की कोरोना के लिए बने वॉर रूम में ड्यूटी लगाई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में सचिवालय में वॉर रूम 24 घंटे काम कर रहा है।

इसके साथ ही वॉर रूम में निर्धारित अवधि के लिए हर शिफ्ट के लिए कुल 18 आरपीएस अधिकारी लगाए जाएंगे. जिसके लिए DGP को निर्देश दे दिया गया है। ये अधिकारी 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक के लिए वॉर रूम में काम करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक आरएएस अधिकारी विष्णु कुमार गोयल, दिनेश कुमार जांगिड़, हृदयेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, सुभाष महरिया, महेंद्र प्रकाश शर्मा की ड्यूटी 15 से 18 अप्रैल तक के लिए निर्धारित शिफ्ट के मुताबिक लगाई गई हैं।

वहीं, आरएएस अधिकारी बृजेंद्र सिंह परमार,अजय सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह शेखावत, अखिलेश कुमार पीपल, अर्जुन राम चौधरी और केएम डुडिया की ड्यूटी 19 से 22 अप्रैल के लिए निर्धारित शिफ्ट के लिए वॉर रूम में लगाई गई है।

जबकि आरएएस अधिकारी खजान सिंह, हरिमोहन मीणा, हरजी लाल अटल , प्रेमसुख बिश्नोई, बाबूलाल गोयल और पुखराज सेन की ड्यूटी 23 से लेकर 26 अप्रैल तक के लिए निर्धारित शिफ्ट के लिए लगाई गई है। आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें