जयपुर। कोरोना के चलते देशभर में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान देश के दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों और राजस्थान में रह रहे दूसरे राज्यों के प्रवासियों की समस्याओं के निराकरण और निस्तारण के लिए सरकार ने अफसरों की ड्यूटी लगाई है। यह सभी अधिकारी आने वाली समस्याओं के निराकरण और निस्तारण का काम करेंगे। कार्मिक विभाग ने 26 अफसरों को नियुक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
सरकार ने आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों को सौपीं जिम्मेदार
सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक दिल्ली के लिए आईएफएस टी जे कविथा और राजस्थान फाउंडेशन नई दिल्ली के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए आईएएस प्रवीण गुप्ता और आईपीएस संजय अग्रवाल, बिहार और झारखंड राज्य के लिए आईएएस अपर्णा अरोड़ा और आईपीएस विजय कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल के लिए आईएएस श्रेया गुहा औरआईपीएस सुमित विश्वास, गुजरात के लिए आईएएस गायत्री ए राठौड़, आईपीएस गोविंद गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वहीं, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के लिए आईएफएस डॉक्टर दीप नारायण पांडेय और आईपीएस भूपेंद्र साहू, महाराष्ट्र के लिए आईएएस मुग्धा सिन्हा और आईपीएस विकास कुमार, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लिए आईएएस नवीन महाजन और आईपीएस सुनील दत्त, हरियाणा और हिमाचल के लिए आईएएस हेमंत कुमार गेरा और आईपीएस जंगा श्रीनिवास को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वहीं, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के लिए आईएएस डॉ आर वेंकटेश्वरन और आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ, उड़ीसा के लिए आईएएस विष्णु चरण मलिक और आईपीएस उत्कल रंजन साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि असम और उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए आईएएस अश्विनी भगत और आईपीएस संजीव कुमार नर्जरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सभी अधिकारी दूसरे राज्यों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके समस्याओं का निराकरण करेंगें। साथ ही समय-समय पर केंद्र राज्य, राज्य सरकार और संबंधित राज्यों की सरकारों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप पालना सुनिश्चित करवाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें