जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए इनकी अस्थाई वरिष्ठता सूची जारी कर आपत्ति मांगी गई हैं। कार्मिक विभाग की ओर से 835 अफसरों की वरिष्ठता सूचियां मंगलवार को जारी की गई हैं। 1 अप्रैल 2020 की स्थिति में ये अस्थाई वरिष्ठता सूची जारी की गई हैं। इन पर 11 मई की शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक हायर सुपर टाइम वेतन श्रंखला के 32 आरएएस अधिकारी, सुपर टाइम स्केल वेतन श्रंखला के 124, सलेक्शन स्केल के लिए 201, सीनियर स्केल के 112 और जूनियर स्केल के लिए 366 अफसरों की ये वरिष्ठा सूचियां जारी की गई है।
साथ ही आपको बता दें कि सरकार ने 18 आरएएस अधिकारियों की कोरोना के लिए बने वॉर रूम में ड्यूटी लगाई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में सचिवालय में वॉर रूम 24 घंटे काम कर रहा है।
इसके साथ ही वॉर रूम में निर्धारित अवधि के लिए हर शिफ्ट के लिए कुल 18 आरपीएस अधिकारी लगाए जाएंगे. जिसके लिए DGP को निर्देश दे दिया गया है। ये अधिकारी 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक के लिए वॉर रूम में काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें