बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कोरोना मामलों में राजस्थान सरकार के लिए नई चुनौती बना जयपुर

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले सरकार के लिए परेशानी का बड़ा सबब बन गए हैं। खासतौर पर भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर का रामगंज सरकार के लिए नई चुनौती बन गया है। जयपुर के रामगंज में आज 13 नए कोरोना संक्रमित मामलों के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन और मेडिकल विभाग सकते में हैं।

बुधवार शाम 4:00 बजे तक के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक जयपुर के रामगंज में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं, जयपुर में आंकड़ा 34 का हो गया है। जयपुर अब प्रदेश में भीलवाड़ा को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस के मामलों में पहले नंबर पर आ गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस और 108 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दिल्ली में तबलीगी जमात के लोगों के राजस्थान आने से सरकार के लिए नई परेशानी हो गई है।

राज्य सरकार के पास विभिन्न जिलों से पहुंची जानकारी के मुताबिक राजस्थान में तबलीगी जमात के 450 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन को अलग-अलग जिलों में आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा इनमें पांच नेपाली भी शामिल हैं, जिन्हें जयपुर के मालपुरा के पास आइसोलेशन में रखा गया है।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने रामगंज में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं लेकिन रामगंज के लोगों की ओर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने में परेशानी हो रही है। पुलिस विभाग ने मेडिकल स्टाफ के सहयोग के लिए वहां पर आज अतिरिक्त अधिकारी कर्मियों का जाब्ता लगाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें