बुधवार, 1 अप्रैल 2020

राजस्थान में 63 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा नि:शुल्क गैस सिलेण्डर

जयपुर। कोरोना  जैसी महामारी के चलते पूरे देश में हुए लोकडाउन से पनपी आर्थिक समस्याओं को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उन लोगों को राहत दी है, जिनके पास उज्जवला योजना के रसोई गैस कनेक्शन है। सरकार इस योजना के लाभार्थियों को आगामी तीन माह (अप्रैल, मई और जून) तक प्रत्येक माह एक-एक गैस सिलेण्डर (रिफिल) नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगी, लेकिन उन्हें सभी का भुगतान करना होगा।  इसके लिए सभी लाभार्थियों के खाते में एक गैस सिलेंडर के रुपए एडवांस में आएंगे।

एक गैस सिलेंडर बुक करवाने के बाद दूसरे महीने में दूसरे गैस सिलेंडर की राशि आएगी। सरकार के इस फैसले से राजस्थान में 63.88 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। रिफिल खरीदने के लिए लाभार्थी के खाते में पूरी राशि हस्तांतरित की जाएगी। पेट्रोलियम विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार अगर उपभोक्ता को अप्रैल में गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे भेजे गए और उसने कोई सिलेंडर नहीं खरीदा। तो उसके बैंक खाते में दूसरे गैस सिलेंडर के लिए एडवांस नहीं भेजा जाएगा।

बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां लाभार्थी को एसएमएस से जानकारी देंगी कि वह अब अपनी गैस बुक करा सकता है। दूसरे सिलेंडर के लिए दो मई को सिलेंडर की पूरी कीमत भेजी जाएगी। आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक सुनील गर्ग ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थी यदि पंजीकृत मोबाइल नंबर भूल गए हैं या वो नंबर गुम हो गया है तो नया नंबर अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए संबंधित एजेंसी कर्मचारियों को फोन करना होगा। कोई एक कर्मचारी घर आएगा। उसे आधार कार्ड, नया मोबाइल नंबर, नाम और ग्राहक संख्या देना होगा। लिहाजा साफ है कि ओटीपी की व्यवस्था लागू होने से किसी को भी दिक्कत नहीं होगी। घपलेबाजी करने वालों की दाल नहीं गल पाएगी। 

केवल 4 लाख उपभोक्ता ही एक्टिव

पैट्रोलियम विभाग के अधिकारियों की माने तो पूरे प्रदेश में 63.88 लाख में से केवल 4 लाख ही उपभोक्ता एक्टिव है अर्थात ये ही उपभोक्ता है, जिन्होंने योजना के तहत कनेक्शन लेने के बाद से नियमित तौर पर रिफिल लेते आ रहे हैं।  

प्रदेश में वर्तमान उपभोक्ताओं की स्थिति

कंपनी---------------एजेंसी-------------उपभोक्ता

आईओसीएल------ 644--------------26.46 लाख

बीपीसीएल---------344---------------19.26 लाख

एचपीसीएल-------377----------------18.15 लाख

कुल---------------1365----------------63.97  लाख

ऐसी करनी होगी बुकिंग

नकारी के मुताबिक लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त 3 या 4 अप्रैल को आएगी। खाते में पैसे आनी की पुष्टि होने के बाद तेल कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल या एचपीसीएल) जिसके आप उपभोक्ता है आपको एसएमएस भेजेगी, जिससे मिलने के बाद उपभोक्ता रिफिल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकेगा और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से रिफिल बुक करवा सकेगा। यदि किसी ग्राहक के नम्बर बदल गया है या फोन नंबर पंजीकृत नहीं है तो ऐसी स्थिति में गैंस एजेंसी की जिम्मेदारी होगी कि वह ग्राहक का नम्बर पंजीकृत करवाए. लेकिन नये मोबाइल नंबर के पंजीकरण या अपडेट की ये प्रक्रिया केवल एक बार ही की जाएगी।

सेवा में लगे कार्मिकों का 5 लाख तक का बीमा

कोरोना महामारी के बीच अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखकर जोखिम लेने वाले कार्मिकों के लिए आईओसीएल ने पहल की है। कंपनी ने इस काम में लगे सभी कर्मचारियों (डिलीवरी बॉय तक) के लिए 5 लाख का बीमा सुनिश्चित किया है। लेकिन उक्त बीमा की राशि उसी स्थिति में मिलेगी, जब कार्मिक की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से होगी। कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले कार्मिक के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें