जयपुर। राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या 1282 पहुंच गई है। यहां दोपहर दो बजे तक कुल 53 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। नागौर से आज 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। भरतपुर से 27 नए पॉजिटिव केस, जोधपुर से दो केस, अजमेर से दो केस, बांसवाड़ा से एक केस, जयपुर से तीन केस और जैसलमेर से एक केस और कोटा से पांच केस सामने आया है।
जयपुर में कुल आंकड़ा 497 पहुंच गया है. जोधपुर में कुल आंकड़ा 156 हो गया है। कोटा में कुल 97, टोंक में कुल 93, भरतपुर में कुल 70, बांसवाड़ा में कुल 60 और झालावाड़ में कुल आंकड़ा 18 पहुंच चुका है।
राजस्थान के 33 जिलों में से 25 कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, राजस्थान के 8 जिले ऐसे भी हैं, जहां से अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया।
1. गंगानगर 2. जालोर 3. सिरोही 4. चित्तौड़गढ़ 5. बारां 6. सवाईमाधोपुर 7. बूंदी8. राजसमंद

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें