सोमवार, 1 जून 2020

राजस्थान के 25 लाख घरों तक पहुंचेंगे बीजेपी कार्यकर्ता, गिनाएंगे उपलब्धियां

जयपुर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया है।  हालांकि, मोदी सरकार 2.0 की पहली सालगिरह पर भारतीय जनता पार्टी कोई बड़ा जश्न तो नहीं मना रही, लेकिन सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से काम करेगी।  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि एक साल के कालखंड की शुरुआत सेवा सप्ताह के जरिए की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी सात अग्रिम मोर्चे जून के पहले सप्ताह में मंडल स्तर तक कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करेंगे।  उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ताओं को पूरी तरह कोरोनावायरस सरकार की एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।  पूनिया ने बताया कि बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता इस काम में सक्रिय होंगे।  इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए भी प्रचार किया जाएगा। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के नाम एक खुला पत्र भी लिखा है।  पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के पत्र के साथ ही पार्टी का मैसेज भी कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे।  इसके लिए बीजेपी के दो-दो कार्यकर्ता राजस्थान के 25 लाख घरों तक पहुंचेंगे।  पूनिया ने कहा की बूथ और मंडल की इकाई से सीधा संवाद हो सके साथ ही ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक जल्द से जल्द पार्टी के फैसले और मैसेज पहुंच सके सके, इसके लिए हर स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए जाएंगे। 

बूथ स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।  इसके साथ ही बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए संगठन के सभी 44 जिलों में वर्चुअल रैलियां भी करेगी।  उन्होंने कहा कि रैलियों का विस्तार आगे सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों तक होगा। 

मोदी सरकार के 6 साल के काम के प्रचार-प्रसार की शुरुआत राजस्थान में खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ही की।  वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूनिया ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वितों का दायरा बढ़ने की बात हो या फिर केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे सड़क कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट का मामला, केन्द्र ने अपनी तरफ से हरसंभव बेहतर काम करने की कोशिश की है।  उन्होंने कहा कि 2014 में जातिवाद, भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ जिस भावना के साथ मोदी सरकार को जनादेश मिला था उस पर सरकार लगातार काम कर रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें