जयपुर। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर राजस्थान बीजेपी भी प्रदेश में वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी। राजस्थान में पार्टी की पहली वर्चुअल रैली 14 जून को शाम 4 बजे होगी। इस रैली को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने इस रैली का पोस्टर विमोचन किया। वर्चुअल माध्यम से किए गए पोस्टर विमोचन के बाद सतीश पूनिया ने कहा कि 14 जून के बाद अगली रैली 20 जून और फिर तीसरी रैली 27 जून को होगी। 27 जून की रैली को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे।
पूनिया ने बताया कि केंद्रीय वक्ता रैली में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में इस तरह का नया प्रयोग करके बीजेपी ने अपने संगठन में लगातार सक्रियता बनाए रखी है। पूनिया ने बताया कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार की सालगिरह के कार्यक्रमों के तहत बीजेपी प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के काम से रूबरू कराया जाएगा तो साथ ही जमीनी स्तर पर पार्टी को वोट देने वाले लोगों से सीधा संवाद होगा और नए लोग भी जुड़े जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें