जयपुर। राजस्थान पुलिस में विभिन्न पदों पर पुलिसकर्मियों के प्रमोशन जल्द होंगे। कोरोना के कारण स्थगित किया गया प्रमोशन कैडर कोर्स 22 जून से फिर शुरू होंगे। प्रमोशन कैडर कोर्स से पहले कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को दस दिन के लिए क्वाराइंटाइन रखा गया है ताकि प्रशिक्षण के दौरान संक्रमण का खतरा उत्पन्न नहीं हो।
1 - दिसम्बर 2019 से फरवरी-मार्च 2020 में पीसीसी शुरू हुई थी।
2- कोरोना संक्रमण के कारण पीसीसी स्थगित कर दी थी।
3- 26 मार्च को एआईजी ट्रेनिंग ने स्थगन का आदेश जारी किया था।
4- अब 22 जून से दोबारा पीसीसी शुरू की जाएगी।
5- आपीटीसी जोधपुर-किशनगढ़, पीटीसी जोधपुर, खैरवाड़ा, झालावाड़, अलवर और पीएमडीएस बीकानेर में होगी पीसीसी।
6- कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल, प्लाटून कमांडर से कम्पनी कमांडर।
7- हैड कांस्टेबल से प्लाटून कमांडर आरमोरर।
8- हैड कांस्टेबल से उपनिरीक्षक आरमोरर।
-हैड कांस्टेबल से एएसआई।
9-एएसआई से एसआई के पदों पर प्रमोशन के लिए पीसीसी होगी।
10- पीसीसी में सफल रहने के बाद उनकी पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे।
कहां कितनों को कराएंगे कोर्स -
आरपीटीसी जोधपुर -
प्लाटून कमांडर से कम्पनी कमांडर - 23
हैड कांस्टेबल से- प्लाटून कमांडर - 68
हैडकांस्टेबल से पीसी-एसआई - 2
कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल आरमोरर -4
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 63
हैड कांस्टेबल से प्लाटून कमांडर - 41
आपीटीसी किशनगढ़
एएसआई से एसआई -47
हैडकांस्टेबल से एएसआई-91
पीटीएस जोधपुर
हैडकांस्टेबल से एएसआई- 397
पीटीएस खैरवाड़ा
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 167
पीटीएस झालावाड
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 24
पीटीएस अलवर
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 30
पीएमडीएस बीकानेर
हैडकांस्टेबल से पीसी - 4
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 23
1 - दिसम्बर 2019 से फरवरी-मार्च 2020 में पीसीसी शुरू हुई थी।
2- कोरोना संक्रमण के कारण पीसीसी स्थगित कर दी थी।
3- 26 मार्च को एआईजी ट्रेनिंग ने स्थगन का आदेश जारी किया था।
4- अब 22 जून से दोबारा पीसीसी शुरू की जाएगी।
5- आपीटीसी जोधपुर-किशनगढ़, पीटीसी जोधपुर, खैरवाड़ा, झालावाड़, अलवर और पीएमडीएस बीकानेर में होगी पीसीसी।
6- कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल, प्लाटून कमांडर से कम्पनी कमांडर।
7- हैड कांस्टेबल से प्लाटून कमांडर आरमोरर।
8- हैड कांस्टेबल से उपनिरीक्षक आरमोरर।
-हैड कांस्टेबल से एएसआई।
9-एएसआई से एसआई के पदों पर प्रमोशन के लिए पीसीसी होगी।
10- पीसीसी में सफल रहने के बाद उनकी पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे।
कहां कितनों को कराएंगे कोर्स -
आरपीटीसी जोधपुर -
प्लाटून कमांडर से कम्पनी कमांडर - 23
हैड कांस्टेबल से- प्लाटून कमांडर - 68
हैडकांस्टेबल से पीसी-एसआई - 2
कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल आरमोरर -4
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 63
हैड कांस्टेबल से प्लाटून कमांडर - 41
आपीटीसी किशनगढ़
एएसआई से एसआई -47
हैडकांस्टेबल से एएसआई-91
पीटीएस जोधपुर
हैडकांस्टेबल से एएसआई- 397
पीटीएस खैरवाड़ा
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 167
पीटीएस झालावाड
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 24
पीटीएस अलवर
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 30
पीएमडीएस बीकानेर
हैडकांस्टेबल से पीसी - 4
कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल - 23

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें