गुरुवार, 11 जून 2020

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से चोरी हुए थे 14 कंप्यूटर, सभी आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय से 15 मार्च को 14 कंप्यूटर चोरी होने पर आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपियों को 14 कंप्यूटर सहित बिहार के सिवान से गिरफ्तार कर जयपुर गांधीनगर रेलवे स्टेशन आरपीएफ थाना लेकर देर रात पहुंची है।

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से 15 मार्च को 14 कंप्यूटर चोरी होने के मामले में आरपीएफ गांधीनगर पोस्ट एसएचओ नीलू गोठवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच सौंपी गई थी। 

रेलवे सुरक्षा बल जयपुर अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय से अज्ञात लोगों ने चार लाख के 14 कंप्यूटर सेट चोरी किए थे, जिसके बाद गांधीनगर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। गांधीनगर स्टेशन आरपीएफ एसएचओ नीलू गोठवाल ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बिहार के सिवान से 14 कंप्यूटर सहित बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।


यह आरोपी उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में सेंट्रलाइज्ड एसी लगाने का काम के लिए ठेकेदार द्वारा लगाए गए थे। इन मजदूरों द्वारा रेलवे मुख्यालय में कंप्यूटर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन चोरी की वारदात में रेलवे के कर्मचारियों की भी मिलीभगत होना बताया जा रहा है। यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

इस पर गांधीनगर स्टेशन नीलू गोठवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल गणेश, योगेश और विनोद को जांच सौंपी गई कि जिस पर कार्रवाई करते हुए 8 जून को बिहार के सिवान पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से 9 जून को आरोपियों के घर दबिश देकर फैयाज आलम, सरताज और बाबू दिन शाह उर्फ आसिफ को चोरी के 14 कंप्यूटर के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें 10 जून को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवान के समक्ष पेश किया गया। यहां अभियुक्तों के विरुद्ध 3 दिन का रिमांड प्राप्त कर उन्हें कल देर रात आश्रम सुपरफास्ट से गांधीनगर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट थाने लाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें