जयपुर। कोरोना वायरस के खतरे के चलते सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन यह बात अभी भी शहरवासियों को समझ में नहीं आ रही है। राशन की दुकानों पर इन दिनों फ्री राशन लेने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूल गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उचित मूल्य की दुकानों पर प्रवासियों और नॉन एनएफएस लाभार्थियों को दो माह का गेहूं और चना का वितरण किया जा रहा हैं।
इस कारण शहर की राशन की दुकानों पर लंबी लाइन लग रहीं हैं। राशन की दुकानों पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम बेमाने साबित हो रहे हैं।प्रशासन भी नियमों का पालन कराने में सफल नहीं हो पा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए राशन लेने को आपाधापी मचाए हुए हैं।
हालांकि, कहने को पुलिसकर्मियों को राशन की दुकानों पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया हैं, लेकिन वो भी एक बार आकर उचित दूरी बनाकर खड़े होने की बात कहकर रवाना हो जाते हैं। कई दुकानों के आसपास जगह कम होने के कारण लोगों को लाइन में लगने के लिए एक दूसरे से जुड़कर खड़ा रहने को मजबूर होना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें