जयपुर। राज्य सभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी ने भी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने की तैयारी कर ली है। पार्टी ने कल अपने सभी विधायकों को प्रदेश कार्यालय बुलाया है। मंगलवार सुबह पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद से चुनाव में वोट डालने का तरीका समझाने के लिए विधायकों की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इस बैठक में बीजेपी विधायकों के साथ ही पार्टी के दोनों प्रत्याशी राजेन्द्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत भी मौजूद रहेंगे।
राज्य सभा के रण के लिए बीजेपी भी अपनी तैयारियों में लगातार जुटी हुई है। पार्टी इस बारे में रणनीतिक मंथन के लिए उच्च स्तर पर बैठकें कर चुकी है और बीजेपी के सहयोगी के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान भी कर दिया है। अब रणनीति के अगले चरण में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर होने वाले बैठक में सभी विधायकों को आने के लिए कहा गया है।
पूनिया ने कहा कि विधायक दल की बैठक की तारीख़ पार्टी ने पहले ही तय कर ली थी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उनके खेमे में इस बार 26 ऐसे विधायक हैं जो पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। लिहाजा उन्हें राज्य सभा चुनाव में वोटिंग के बारे में पूरी तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
बीजेपी अपने कैम्प के विधायकों की वोटिंग के साथ ही अगले तीन दिन तक सभी विधायकों को एक साथ रखने की प्लानिंग तय कर चुकी है। पूनिया ने बताया कि इस दौरान नियमित दिनचर्या के रूप में योग के साथ दिन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रणाली की जानकारी देने के साथ ही विधायकों को पार्टी की रीति-नीति के बारे में जानकारी दी जाएगी और विधायी कामकाज के बारे में भी बताया जाएगा।
इस दौरान बीजेपी अपने विधायकों से मॉक पोलिंग भी कराएगी। पूनिया ने कहा कि वर्कशॉप के पहले दिन विधायक दल की बैठक में पार्टी की तरफ़ से दो प्रभारी अविनाश राय खन्ना और वी मुरलीधर राव भी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें