जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर शराब महंगी हो गई है। अलग अलग ब्रांड की देसी विदेशी शराब और बियर 1.50 से 30 रुपये तक महंगी हो गई। राज्य सरकार ने शराब पर सर चार्ज लगाया है। सर चार्ज प्रति बोतल के हिसाब से वसूला जाएगा। बढ़ी हुई दरों की वसूली अधिसूचना जारी होने के साथ ही लागू हो गई।
प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है। इस संकट से निपटने के लिए मोटा बजट खर्च हो रहा है। ऐसे में सरकार ने महामारी के साथ ही बाढ़, सूखा, अग्निकांड जैसी प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं से निपटने और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए फंड जुटाने की कवायद कर रही है। शराब पर बढ़ाया गया सर चार्ज भी इसी कड़ी में शामिल है।
बोतल के हिसाब से वसूला जाएगा सरचार्ज
वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार, लगाया गया सरचार्ज अलग-अलग ब्रांड की बोतल के अनुसार वसूला जाएगा। इसमें भारत निर्मित विदेशी शराब की 180 मिली लीटर की बोतल पर 8 रुपये, 375ml पर ₹5 और 750 m.l. बोतल पर ₹10 वसूले जाएंगे। इसी तरह ब्रेजर पर ₹5 तथा मिनिएचर अदर पैकिंग की 750ml बोतल पर ₹30 का सरचार्ज लगाया गया है।
इसके अलावा बीयर की 650ml बोतल पर 20 रुपये, 330 एम एल बोतल और अन्य पैकिंग पर 5 रुपये 500ml पोर्टल पर ₹20 की वसूली की जाएगी। देसी शराब की प्रति बोतल पर डेढ़ रुपये लिए जाएंगे।
खरीदार, विक्रेता दोनों को देना होगा सर चार्ज
अधिसूचना के अनुसार खुदरा विक्रेता जब सकरा शराब खरीदेगा तब और खरीददार दुकान से शराब खरीदेगा तब सर चार्ज देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें