बुधवार, 3 जून 2020

सतीश पूनिया की नई टीम के इंतज़ार में कार्यकर्ता, जल्द हो सकता है ऐलान

जयपुर।  कोरोना ने देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है तो राजनीतिक कामकाज भी प्रभावित हुआ है।  राजस्थान बीजेपी में भी कार्यकर्ताओं का इंतज़ार कोरोना संक्रमण काल ने बढ़ा दिया है। 

कार्यकर्ताओं को सतीश पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से ही पूनिया की नई टीम का इंतज़ार था।  नई टीम के ऐलान को लेकर पूनिया का कहना है कि उन्होंने अपना होमवर्क पूरा करके केन्द्र को भेज दिया है और केन्द्र की हरी झण्डी मिलते ही प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जाएगा।  

पूनिया ने कहा कि नई टीम में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी।  पूनिया ने कहा कि लॉकडाउन के चलते राजनीतिक गतिविधियां कम ज़रूर हुई हैं, लेकिन उनकी पार्टी का काम लगातार जारी रहा है।  


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान केन्द्रीय नेतृत्व ने लगातार वीडियों कॉन्फ्रेन्स की तो राज्य इकाई ने भी मण्डल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें