रविवार, 7 जून 2020

खड़गे राज्यसभा में नेता बन सकते हैं!

कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे का राज्यसभा में जाना तय हो गया है। कांग्रेस ने कर्नाटक की चार सीटों में से अपने कोटे की एक सीट के लिए खड़गे का नाम तय किया है। उनके जीत कर आने के बाद कहा जा रहा है कि वे राज्यसभा में पार्टी के नेता हो सकते हैं। ध्यान रहे राज्यसभा में इस समय गुलाम नबी आजाद नेता हैं और आनंद शर्मा उप नेता हैं। काफी समय से आनंद शर्मा को उम्मीद है कि आजाद की जगह उनको नेता बनाया जा सकता है। पर अब ऐसा लग रहा है कि आजाद और शर्मा दोनों के लिए मुश्किल हो सकती है। 

असल में खड़गे इन लोगों से ज्यादा वरिष्ठ हैं और लोकसभा में पार्टी के नेता रहे हैं। वे पिछली लोकसभा में कांग्रेस के नेता था। वे दलित समुदाय से आते हैं और बहुत सम्मानित नेता हैं। सो, उनका नाम बाकी दोनों नेताओं के मुकाबले राजनीतिक रूप से कांग्रेस के लिए फायदेमंद होगा। दूसरे, यह भी कहा जा रहा है कि अगर राज्यसभा में उनको नेता नहीं बनाया गया तो सवाल उठेगा कि लोकसभा में जहां कांग्रेस को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा नहीं मिला था वहां तो खड़गे को नेता रखा गया था और राज्यसभा में जहां मुख्य विपक्षी दल का दर्जा है वहां नहीं बनाया गया। मुख्य विपक्षी दल का नेता बनने पर उनको कैबिनेट मंत्री वाली सारी सुविधाएं मिल सकती हैं, जो अभी आजाद को मिली हुई हैं। खड़गे को ऊंचा दर्जा देने का फायदा बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के चुनाव में भी मिल सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें