शनिवार, 20 जून 2020

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की चेतावनी- जल्द करेंगे कांग्रेस की खुलासा

जयपुर। राज्यसभा चुनाव तो संपन्न हो गए लेकिन चुनाव में उछले खरीद-फरोख्त के आरोप अगले कुछ दिनों तक लगातार प्रदेश की राजनीति में गूंजते दिख सकते हैं। 

इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने तो ऐसी कोई कोशिश नहीं की लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने क्या किया और क्या नहीं, इसका खुलासा बीजेपी जल्द करेगी। 

पूनिया ने कहा कि सरकार ने कई विधायकों को चिन्हित किया है, जिन्हें अलग-अलग तरीकों से उपकृत किया जाएगा। पूनिया ने कहा कि बीस से ज्यादा विधायक ऐसे हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में खान आवंटन और रीको के प्लॉट अलॉट किए जा सकते हैं।


पूनिया ने कहा कि बीजेपी लगातार सरकार के हर काम पर नज़र बनाये हुए हैं और वे इसका खुलासा भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें