जयपुर। कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन का असर आमदनी पर है। रोजगार, कारोबार और कारखाने बंद होने से आर्थिक तंगी से परेशान कर्मचारियों व श्रमिकों ने लॉक डाउन में ही दस लाख से अधिक खाताधारकों ने भविष्य निधि खाते से पैसे निकालने के लिए आवेदन किए हैं।
जयपुर में ही यह संख्या 70 हज़ार के पार हैं। पीएफ से पैसे निकालने के लिए आवेदनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने ईपीएफ से 3 महीने की सैलरी बेसिक प्लस डीए के बराबर राशि या 75 फीसदी रकम निकालने की छूट दी है।
जयपुर समेत प्रदेश के स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी कार्यालयों को बड़ी तादाद में ईपीएफ खाते से पैसा निकालने के आवेदन मिले हैं। ईपीएफ के जयपुर कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के तहत आने वाले आवेदनों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है।
पीएफ का पैसा निकालने के लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पीएफ से निकाले गए पैसे को लौटाने की जरूरत नहीं है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि जरूरी होने पर ही पीएफ से पैसा निकाले। भविष्य में आपकी पीएफ रकम में कमी ना हो इसके लिए ईपीएफ खाते में वॉलेंटरी योगदान किया जा सकता है। इसमें ब्याज़ दर अन्य के मुकाबले अधिक है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें