विपक्ष को सरकार के खिलाफ यात्रा निकालता देखा है, लेकिन ये अजीब लोग हैं, जो सरकार में भी हैं और यात्रा भी निकाल रहे हैं
जयपुर। । लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने सोमवार को बीजेपी की गौरव यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने इसे सत्ता पक्ष का नाटक करार दिया और मुख्यमंत्री राजे पर भी कई मसलों को लेकर निशाना साधा। शरद यादव दो दिवसीय यात्रा पर जयपुर पहुंचे हैं।दरअसल, इस बार शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल भी चुनाव में ताल ठोंकने के मूड में है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान शरद यादव ने कहा कि चार साल से हिंदू-मुसलमान करने वाली सरकार किस बात की गौरव यात्रा निकाल रही है। उन्होंने वसुधंरा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को सरकार के खिलाफ यात्रा निकालता देखा है, लेकिन ये अजीब लोग हैं, जो सरकार में भी हैं और यात्रा भी निकाल रहे हैं।
अपनी प्रेस वार्ता के दौरान शरद यादव ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंदिरों में जाने पर भी सवाल खड़े कर दिए। शरद यादव ने कहा कि सरकार चलाने की जगह राजे मंदिर-मंदिर घूम रही हैं। जबकि संविधान की शपथ लेने वाले के लिए सविंधान में लिखा है कि उसके देश या राज्य की जनता ही उसके लिए मंदिर-मस्जिद है। राजे के लिए भी यहां की आठ करोड़ जनता और उनकी सेवा ही मंदिर-मस्जिद होनी चाहिए।
इसके अलावा शरद यादव ने राजस्थान के कई अन्य बड़े मसलों पर भी वसुंधरा सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी, किसानों और मॉब लिंचिंग के तरत अकबर की मौत के मुद्दों को भी उठाया। इन मुद्दों के आधार पर शरद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किस बात का गौरव मना रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें