शनिवार, 14 मार्च 2020

नगर निगम चुनाव चुनावों पर भी कोरोना वायरस का खतरा, बढ़ सकती है तारीख

जयपुर। अगले माह होने वाले नगर निगम चुनाव की तारीख पर कोरोना वायरस  का खतरा मंडराता दिख रहा है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर निगम चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की वकालत की है।

जगजरहिर से  खाचरियावास ने कहा कि जहां एक और सरकार शिक्षण संस्थाएं, कोचिंग इंस्टिट्यूट, जिम, सिनेमा हॉल को बंद करने के आदेश दे रही है। वहीं चुनाव आयोग दूसरी तरफ प्रदेश में अप्रैल माह में चुनाव करवाने की तारीख का ऐलान कर रहा है।

उन्होंने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी पुराना वायरस को महामारी घोषित करा है। नगर निगम चुनाव के होने के चलते हैं। प्रदेश की 6 नगर निगम में सभी वार्ड में  पार्षद चुनावी सभा, रैली, शक्ति प्रदर्शन करेंगे जिस कारण भीड़ एक ही जगह इकट्ठा होंगे उससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा।

खाचरियावास ने कहा चुनाव आयोग को निगम चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें