शुक्रवार, 27 मार्च 2020

घर तक सरकार पहुंचाएगी भोजन सामग्री, प्रतिदिन 10 हजार पैकेट हो रहे तैयार

जयपुर।  कोरोना वायरस  संक्रमण से बचने के लिए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लोगों तक हर सम्भव मदद पहुंचा रही है।  लॉकडाऊन में जरूरत मंद व्यक्ति को किसी भी स्तर पर कोई परेशानी नहीं हो इन सब बातों का ध्यान रखा जा रहा है। 

 गहलोत सरकार अब जरूरतमंद व्यक्तियों तक राहत सामग्री भी पहुचानें में जुट चुकी है।  जयपुर की बात की जाए तो यहा प्रतिदिन 10 हजार दाल चीन, आटे के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।  राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ से प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा पैकेट तैयार करवाए जा रहे हैं, जिनमें आटा, दाल, चावल, चीनी, चाय, मिर्च, नमक, हल्दी साबुन सेनेटाईजर सहित दैनिक उपयोग की चीजे मुहैया करवायी जा रही हैं। 

जयपुर में शुक्रवार को 10 मोबाइल वेनों को हरी झण्डी दिखाई गई।  मोबाईल वेन के माध्यम से क्फर्यू प्रभावित इलाके रामगंज, बड़ी चौपड़ इलाके में राहत सामग्री बटवायी जा रही हैं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। 

साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर की मुहाना मंडी के कारोबारी अब आपके घर तक सब्जी पहुंचाएगें वो भी किफायती दामों में।  मुहाना मंडी में बड़ी संख्या में आ रहे खुदरा खरीददारों की संख्या को नियंत्रण करने और कॉलोनियों में खुदरा विक्रेताओं की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया है।  

जिला प्रशासन के सहयोग से मांग वाले क्षेत्रों में सब्जी पहुंचाई जाएगी।  इसके लिए व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया जाएगा।  सप्लाई शहरी क्षेत्र में होगी।  इसमें एक पैकेज बनाया गया है।  जिसमें आलू, प्याज, टमाटर और मिर्च मुहैया करवाई जाएगी।  

मुहाना फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि नागरिकों को खुदरा खरीद के लिए मंडी में आने से रोकने की पहल है।  इसके अलावा मंडी में काम करने वाले मजदूरों और पल्लेदारों को भोजन मुहैया करवाने की पहल की जा रही है।  प्रतिदिन एक हजार लोगों को भोजन मंडी कारोबारियों के सहयोग से उपलब्ध करवाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें