रविवार, 22 मार्च 2020

राजस्थान लॉकडाउन के लिए केंद्र ने की गहलोत सरकार की तारीफ

राजस्थान।  कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर गहलोत सरकार ने रविवार से 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है।  इससे पहले कुछ राज्यों ने कुछ शहरों में लॉकडाउन किया है लेकिन राजस्थान इसे पूरे सूबे में लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। 

वहीं, केंन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना की है।  खबर के मुताबिक, केंद्र ने  राजस्थान सरकार के काम की तारीफ की है।  साथ ही, मोदी सरकार ने दूसरे राज्यों को भी इसी तर्ज पर काम करने को कहा है। 

राजस्थान सरकार के इस फैसले के बाद अब देश के दूरे राज्य भी लॉकडाउन को लेकर विचार कर रहे हैं।  खबरों की मानें तो लॉकडाउन के मद्देनजर मुख्य सचिव के पास 6 राज्यों के सीएस के फ़ोन आए है।  यहां तक कि दूसरे राज्यों ने राजस्थान में लॉक डाउन के आदेश की कॉपी भी मांगी है।  बता दें कि, राजस्थान के बाद अब पंजाब में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।  

राजस्थान में लॉकडाउन दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।  इनके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी. इससे पहले कुछ राज्यों ने कुछ शहरों में लॉकडाउन किया है लेकिन राजस्थान इसे पूरे सूबे में लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।  

लॉकडाउन का मतलब होता तालाबंदी।  यानी किसी व्यक्ति या जगह को बंद कर दिया जाता है।  विशेष हालातों में लॉकडाउन लगाया जाता है।  इसमे लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है।  यह कुछ-कुछ कर्फ्यू जैसे ही होता है।  बस फर्क यह है कि लॉकडाउन किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू किया जाता है।  एक तरह का सुरक्षात्मक उपाय है।  बता दें कि राजस्थान में 31 मार्च तक रेलवे का संचालन भी बंद रहेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें