इसानों के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षियों के लिये भी की जा रही है भोजन की व्यवस्था 
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जारी जंग में साफ-सफाई, सैनेटराइजेषन के साथ-साथ नगर निगम बेसहारा लोगों, पषु-पक्षियों के लिये खाने पीने की व्यवस्था करने में मुस्तेदी से लगा हुआ है। नगर निगम द्वारा शहर में प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा फूड पैकेट वितरित करवाये जा रहे है। इसके साथ-साथ निराश्रित पषुओं के लिये चारा एवं कुत्तों के लिये रोटी की व्यवस्था भी निगम द्वारा की जा रही है।
93 स्थानों पर वितरित किया जा रहा है तैयार भोजनः-
प्राधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज विजयपाल सिंह ने बताया कि शहर के चिन्हित 93 स्थानों पर अक्षय पात्र की रसोई में तैयार खाना वितरित करवाया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 1 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट असहाय लोगों को वितरित किये जा रहे है। इसके लिये सभी जोन उपायुक्तों को निर्देष दिये गये है कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन, स्वयं सेवी संस्थाओं अथवा निगम के कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी खाने की आवष्यकता बताई जा रही है वहां तत्काल खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कुत्तों के लिये रोटी तो पक्षियों के लिये दाने की व्यवस्थाः-
नगर निगम का प्रयास है कि संकट की इस घडी में कोई जानवर भी भूखा नहीं रहे। इसके लिये 7 से 8 हजार रोटियां प्रतिदिन अक्षय पात्र रसोई से बनवाकर शहर के कुत्तों को वितरित की जा रही है। अभी हाल ही में निगम ने जो नये हूपर खरीदे है उनके माध्यम से कुत्तों के लिये रोटियां वितरित करवाई जा रही है। प्रत्येक जोन में इस कार्य के लिये विषेष हूपर लगाया गया है जिसमें एक व्यक्ति की डयूटी इस कार्य के लिये लगाई गई है। निदेषक सम्पदा मुकेष कायथवाल इसकी माॅनिटरिंग कर रहे है। इसी प्रकार पक्षियों को दाना डालने के निर्धारित स्थानों पर निगम द्वारा दाना डलवाया जा रहा है। नगर निगम ने इसके लिये 10 क्विंटल दाना खरीदा है।
गायों को उपलब्ध करवाया जा रहा है हरा चारा:-
आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से निराश्रित गौवंष के लिये हरे चारे की व्यवस्था की गई है। जहां भी निराश्रित गौवंष है वहां पर हरा चारा पहुंचाया जा रहा है।
निगम के पार्को के बाहर पानी की टंकी रखवाने के निर्देषः-
आयुक्त विजयपाल सिंह ने निर्देष दिये है कि निगम के पार्को के बाहर सीमेन्ट की टंकी रखवाकर पानी भरा जाये ताकि निराश्रित पषु-पक्षियों को पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि निगम के कई पार्को के बाहर सीमेन्ट की टंकियां रखी हुई है और जहां नहीं है वहां रखवाने के निर्देष उपायुक्त उद्यान को दिये गये है।
आमजन छतों या घर के बाहर रखे दाना पानीः-
आयुक्त विजयपाल सिंह ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे घरों की छत पर या घर के बाहर पक्षियों के लिये दाने एवं पानी की व्यवस्था करें। आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 2 रोटी ज्यादा बनाये और आस-पास के निराश्रित पषुओं को खिलाये। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि आपके आस-पास कोई व्यक्ति भूखा है तो निगम के कन्ट्रोल रूम नम्बर 0141-27427400 पर फोन करके आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आपके आस-पास किस जगह पर निगम द्वारा खाने के पैकेट उपलब्ध करवाये जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें