जयपुर। पूरे देश के साथ ही राजस्थान भी कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रहा है। संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की है। इसके लिए विशेष रूप से 'कोविद-19 रिलीफ फंड' भी बनाया गया है। इसी के चलते कई मंत्रियों समेत आमजन पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री की सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों तक भोजन राशन पहुंचाने में आगे आकर सहयोग करें। सांसदों, विधायकों, नगरीय निकाय प्रमुखों, जिला प्रमुखों, प्रधानों, जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों, पार्षदों पंच सरपंचों से अपील की है।
साथ ही एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संगठनों के साथ ही पटवारी, ग्राम सेवक, तहसीलदार, बीडीओ, एसडीओ बीट कॉन्स्टेबल से भी मदद का आह्वान किया। सीएम गहलोत ने कहा कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीबों, कचरा बीनने वालों, रिक्शा चालकों, निराश्रित घुमंतु लोगों तक भोजन एवं राशन पहुंचाने के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें। भोजन और राशन के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग हो।
सीएम ने सांसद विधायक कोष का भी उपयोग करने को कहा है। उन्होंने पूरे देश में अगले 21 दिन तक लॉकडाउन रहेगा। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देगी। राज्य स्तर पर वॉर रूम जयपुर में स्थापित किया जा चुका है। जिला स्तर पर भी एडीएम की निगरानी में वॉर रूम बनाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें