गुरुवार, 26 मार्च 2020

माइकल लेविट की भविष्यवाणी

नोबल पुरस्कार विजेता और बायोलॉजी के प्रोफेसर माइकल लेविट का कहना है कि कोरोना वायरस का अंत अब निकट आ गया है। एक तरफ तमाम निराशाजनक और भयानक खबरें हैं और दूसरी ओर लेविट की भविष्यवाणी है। दुनिया के अनेक लोग उनकी इस भविष्यवाणी पर इसलिए विचार कर रहे हैं या सही होने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि चीन में संक्रमितों का मामला 80 हजार तक पहुंचेगा। उनका यह अंदाजा बिल्कुल सही साबित हुआ। चीन में 82 हजार से पहले ही संक्रमण का मामला रूक गया। लेविट का कहना है कि चीन के ही हुबेई प्रांत में सारे लोग संक्रमित हो सकते थे, पर संक्रमण तीन फीसदी से ज्यादा नहीं हुआ। हालांकि उन्होंने भी सोशल डिस्टेंसिंग को इसे रोकने का अहम उपाय माना और कहा कि किसी भी वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से तब बढ़ता है, जब लोग ज्यादा से ज्यादा नए लोगों से मिलते हैं। लेकिन अगर आप गौर से देखें तो अपने आसपास आप एक ही तरह के लोगों से रोज मिलते हैं। सो, अगर लॉकडाउन है और लोग नए लोगों से नहीं मिल रहे हैं तो यह रूक जाएगा। 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी पढ़ाने वाले लेविट का कहना है उनके हिसाब से यह महीनों और सालों तक चलने वाला वायरस नहीं है और न इससे लाखों लोगों की जान जाने वाली है। उनका आकलन चीन और इटली के अध्ययन पर आधारित है। उनका कहना है कि हुबेई में संक्रमण तीन फीसदी से ज्यादा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि ज्यादातर लोग संक्रमण के बावजूद खुद ही ठीक हो रहे थे। इटली को लेकर उनका कहना है कि उम्रदराज लोगों की ज्यादा आबादी और इटली का के लोगों की जीवंत मेलजोल की संस्कृति की वजह से वहां संक्रमण ज्यादा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी स्पीड अब कम होगी और उससे पहले लोगों को पैनिक कंट्रोल करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें