सोमवार, 30 मार्च 2020

राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस, संख्या पहुंची 79

जयपुर। कोरोना वायरस  इस समय वैश्विक आपदा बन चुका है। इस बीच, कोरोना वायरस राजस्थान में अपना पैर तेजी से पसारता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार रात तक राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 79 पहुंच गया है। 

राजस्थान के भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर के रामगंज में कोरोना वायरस अपने पैर पसारते हुए नजर आ रहा है। खबर के मुताबिक, सोमवार को रामगंज में कोरोना वायरस के 10 पॉजिटिव केस आए। रामगंज में पहले से पॉजिटिव मिले हनीफ की मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, भीलवाड़ा में भी एक और पॉजिटिव सामने आया है. बांगड हॉस्पिटल की ओपीडी में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। 

इसके अलावा ईरान से भारत लाए गए लोगों में से आज कुल 7 पॉजिटिव मिले हैं. 277 भारतीय ईरान से 25 मार्च को जोधपुर लाये गए थे। इस बीच, रविवार को अजमेर में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए।

जानकारी के मुताबिक, अजमेर में घर का बेटा (23 वर्षीय) पंजाब से कोरोना वायरस संक्रमण लेकर आया था। इसके बाद जब उसकी जांच हुई तो उसके साथ माता-पिता और उसकी बहन भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई। वहीं, राजस्थान के जोधपुर में भी सोमवार सुबह कोरोना एक पॉजिटिव केस सामने आया है।

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसमें भीलवाड़ा की 53 साल की महिला शामिल है। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि महिला दिल की मरीज थी और यहां उसकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।
  










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें