जयपुर। कोरोना वायरस को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। सीएम गहलोत से लगातार मिल रहे जिला कलेक्टर को निर्देशों के बाद पल-पल अधिकारियों की जिम्मेदारी बदलती जा रही है। इस लॉकडाउन में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसको लेकर सबसे ज्यादा फोकस है।
लॉकडाउन की अवधि में वाहनों का मूवमेंट के लिए निर्धारित प्रारूप में पास परमिट करने से लेकर, आइसोलेट सेंटर स्थापित करने, राशन की दुकानों पर राशन सामग्री का समुचित वितरण करने, कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने, आर्मी, एयरफोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ आपसी समन्वय बनाना और रैन बसेरों, कच्ची बस्ती में रहने जरूरतमंद आ लोगों को फूड पैकेट की व्यवस्था की अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि फूड पैकेट्स की व्यवस्था नगर निगम अपने बजट, भामाशाह, दानदाताओं, गुरुद्वारों, मंदिर और ट्रस्ट इत्यादि के माध्यम से करेगा. इसके लिए जोन वाइज टीमों द्वारा चयनित स्थलों पर अक्षय कलेवा, अन्नपूर्णा वाहनों के माध्यम से भोजन और फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों, नगरपालिका क्षेत्रों में भी जरूरतमंदो को भोजन और फूड पैकेट वितरण की व्यवस्था की गई है। सभी उपखंड क्षेत्रों में 500 बेड की क्षमता के क्वारंटाइन सेंटर स्थापित होंगे। साथ ही जयपुर, आमेर और सांगानेर उपखण्ड में 2-2 हजार क्षमता के क्वारंटाइन सेंटर के लिए जगह तलाशने के उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इन क्वारंटाइन सेंटर में भोजन, बेड, पानी, शौचालय की व्यवस्था को लेकर भी कहा गया है। जयपुर शहर और ग्रामीण में पुलिस, परिवहन, एसडीओ की संयुक्त टीम बनाई गई है जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न वाहनों को लॉकडाउन की अवधि में मुवमेंट के लिए पास, परमिट जारी करने का काम करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को एक रजिस्टर की संधारित करना होगा।
कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं और वायरस के बचाव का शहर से लेकर गांव ढाणियों तक के प्रचार-प्रसार की भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने कोषाधिकारी ग्रामीण को 31 मार्च तक फरवरी माह की पेंशन का भुगतान खाते में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मास्क और शेर टाइगर की कालाबाजारी जमाखोरी मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला रसद अधिकारी को कालाबाजारी और जमाखोरी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें