जयपुर। सरकार ने भले ही जिला प्रशासन को शहर में खाना और सब्जी घर-घर बंटवाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन प्रशासन को फील्ड में इसकी क्रियान्विती के लिए समस्या हो रही है। अब प्रशासन दानदाताओं से संपर्क कर शहर में खाना और सब्जी बंटवा रहा है। कई दानदाताओं ने जहां खुद आगे आकर इसके लिए पहल की है तो प्रशासन भी भामाशाहों से संपर्क कर व्यवस्था करा रहा है। अभी तक जिला प्रशासन ने करीब एक हजार दानदाताओं की सूची तैयार की है। इनकी मदद के जरिए शहर में 50 वाहनों में ड्राई फूड और सब्जी का वितरण शुरू किया जा रहा है।
कोरोना को ब्रेक करने और लॉकडाउन की पालना के दौरान लोगों को अपने घर की लक्ष्मण रेखा पार ना करनी पड़े इसलिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। शहर में व्यापारी महावीर कुमार, नरेन्द्र कुमार जैन की ओर से प्रशासन के साथ मिलकर 10 वाहनों में अलग-अलग सब्जी का वितरण होगा। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार से सात थाना इलाकों में सब्जी और खाना बांटा जाएगा। जयपुर एसडीओ युगांतर शर्मा और खाना वितरण के प्रभारी रामवतार गुर्जर ने बताया कि जरूरतमंदों और निराश्रितों को ड्राई फूड के पैकेट बांटने का काम तो हो ही रहा है। साथ ही शहर में किसी भी व्यक्ति को दुकान तक नहीं जाना पडे इसलिए रूट चार्ट तैयार किया गया है, जिसमें हर गली—मोहल्ले को शामिल किया गया है तय दर पर कोई भी व्यक्ति राशन और सब्जियां ले सकता है।
प्रशासन के सामने आ रही वाहनोंं की दिक्कत
जिला प्रशासन को वाहनों के एकत्रित करने में दिक्कत आ रही है। खाना सप्लाई के लिए जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी है, लेकिन लॉक डाउन के चलते सभी वाहन बंद रहने या चालक नहीं होने से व्यवस्था करने में दिक्कत आ रही है। शुक्रवार को प्रशासन ने 100 वाहनों मांगे, लेकिन आरटीओ की ओर से इससे कम वाहनों की ही व्यवस्था की गई।
सहयोग से बढ़ रहे आगे
-सीतापुरा औद्योगिक इलाके में 400 पैकेट बांटे गए। इसमें अधिकतर दिहाड़ी के मजदूर शामिल थे।
-गोपालपुरा मोड़ पर 100 से अधिक जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे. इसके अलावा मास्क भी वितरित किए।
-रामनगरिया थाना की सहायता से जगतपुरा में एक रेस्टोरेंट की ओर से 500 लोगों को खाना उपलब्ध कराया।
-शास्त्रीनगर इलाके में जरूरतमंदों को खाने के 500 पैकेट बांटे।
-वार्ड-81 में राशन का वितरण किया। इसमें आटा, दाल आदि जरूरी सामान है।
-श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट, गौ पुनर्वास केंद्र हिंगौनिया की ओर से शहर में आवारा घूमने वाले जानवरों को सूखा और हरा चारा उपलब्ध करवाया।
आज से शहर में सब्जी वितरण की यह रहेगी व्यवस्था
28 मार्च खातीपुरा, झोडवाड़ा, पंखा कांटा और आसपास की कॉलोनी ।
29 मार्च मुरलीपुरा, विद्याधरनगर, आस—पास की कॉलोनी ।
30 मार्च शास्त्रीनगर।
31 मार्च और एक अप्रेल परकोटा ।
2 अप्रेल मानसरोवर, महारानी फर्म, दुर्गापुरा ।
3 अप्रेल गोपालपुरा, त्रीवेणी।
4 अप्रेल सोडाला, आस—पास की कॉलोनी ।
5 अप्रेल चित्रकूट, वैशाली नगर, आस—पास इलाका ।
6 अप्रेल खातीपुरा, झोटवाड़ा ।
7 अप्रेल मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, आस—पास ।
8 अप्रेूल ढेहर के बाजाली, अम्बाबाड़ी, आस—पास ।
9 अप्रेल शास्त्रीनगर ।
10 अप्रेल परकोटा ।
11 अप्रेल परकोटा ।
12 अप्रेल मानसरोवर, महारानी फार्म, दुर्गापुरा ।
13 अप्रेल गोपालपुरा, त्रिवेणी नगर ।
14 अप्रेल सोडाला, आस—पास ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें