जयपुर। कोरोना वायरस की महामारी के चलते पॉलिटिकल पार्टियों के दफ्तरों पर भी ताले लग गए हैं। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने भी पीसीसी दफ्तर को बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। खबर के मुताबिक, 31 मार्च तक राजस्थान कांग्रेस कार्यालय रहेगा बंद।
वहीं, इसको लेकर पीसीसी दफ्तर के बाहर होर्डिंग लगाया गया है। कार्यकर्ताओं से भी दफ्तर में नहीं आने की अपील आने की गई है। यह होर्डिंग विधायक अमीन कागज़ी की तरफ से लगाया गया है। इसमें हेल्पलाइन ईमेल एड्रेस और व्हाट्सएप नंबर दिया गया है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो तो इन नंबरों पर दी जा सके सूचना।
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के देखते हुए राजस्थान में अब 31 मार्च तक लाकडाउन रहेगा। राजस्थान भार में लॉक डाउन करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इनके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी। इससे पहले कुछ राज्यों ने कुछ शहरों में लॉकडाउन किया है।
लॉकडाउन का मतलब होता तालाबंदी। यानी किसी व्यक्ति या जगह को बंद कर दिया जाता है। विशेष हालातों में लॉकडाउन लगाया जाता है। इसमे लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। यह कुछ-कुछ कर्फ्यू जैसे ही होता है। बस फर्क यह है कि लॉकडाउन किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू किया जाता है। एक तरह का सुरक्षात्मक उपाय है। कर्फ्यू की तरह ही लॉकडाउन में भी लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं होती है। बहुत जरूरी काम जैसे दवा, खाने-पीने का सामान के लिए ही घर से बाहर जा सकते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सजग हैं एवं आगे बढ़कर सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं, लेकिन आपात स्थिति के लिए भी हमें तैयार रहना होगा। आप सबके सहयोग से हम इस संकट से सफलतापूर्वक बाहर निकल पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें