शनिवार, 21 मार्च 2020

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फैसला, नहीं लगेगी संघ की शाखाएं

जयपुर। कोराना के संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक बड़ा फैसला किया है। खबर के मुताबिक, अगली सूचना आने तक  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं नहीं लगेगी।  संघ के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब बिना प्रतिबंध के शाखाएं नहीं लगेगी। हालांकि, स्वयंसेवक नियत समय पर अपने अपने घरों पर प्रार्थना करेंगे। उत्तर पश्चिम क्षेत्र के संग कार्यवाह हनुमान सिंह ने स्वयं सेवकों को यह निर्देश दिए।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस  के प्रकोप ने वैश्विक महामारी का स्वरूप ले लिया है। कोरोना से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार व्यापक बंदोबस्त कर रही है। सरकार ने धारा 144 लगा रखी है, जिससे 5 और 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते ताकि संक्रमण नहीं फैल सके। 

इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं पार्क या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगती है, जिनमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक इकट्ठे होते हैं। ऐसे में स्वयंसेवकों में संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर संघ की ओर से शाखाएं नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। संघ के राजस्थान क्षेत्र के कार्यवाह हनुमान सिंह ने इस संबंध में सभी को निर्देश जारी कर दिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह का कहना है की संघ के स्वयंसेवक राष्ट्रीय अनुशासन का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजस्थान सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने का निषेध किया है। जबकि, प्रधान मंत्री जी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इस राष्ट्रीय विपदा से लड़ने के लिए स्वयंसेवक अपनी सेवा-परम्परा का स्वाभाविक ही पालन करने के प्रस्तुत रहेगा ही।

साथ ही, उन्होने कहा कि शासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करना अपना कर्तव्य है। समाज का मनोबल बनाए रखने, उचित परामर्श एवं सहायता पहुँचाने का कार्य हम स्थानीय परिस्थितियों तथा प्रशासन द्वारा तय नियमों के अनुसार करते रहें। इस कालावधि में संघ स्थान  पर कत्रित न होकर अपने नियत समय पर घर में रहकर ही प्रार्थना करने का विकल्प अपनाना उचित रहेगा। इस बार वर्ष प्रतिपदा का उत्सव भी घर में ही सम्पन्न करना उचित रहेगा।

 भारत में  कोरोना वायरस  से मरने वालों की संख्या 4 हो चुकी है। जबकि संक्रमित लोगों की बात करें तो इनकी संख्या 258 हो चुकी है। जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या अब तक 23 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें